प्यार और धोखा
#स्वीकार
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते
उसने कुछ इशारा तो किया होगा
जब हम तुम मिले
तब अजनबी थे जरूर
आज अपने लगते हो तुम यूं ही नहीं
कुछ सफर साथ हमने साथ तय तो किया होगा
यूं ही नही टूटते ऐतबार मोहब्बत में
कहीं न कहीं उसने धोखा तो दिया ही होगा
वो कहते थे हमसे हम तुम्हें चेहरे से पड़ते है
तो फिर उन्हें हमारी तकलीफों का
एहसास तो हुआ ही होगा
हम अंधे थे उनकी खोखली मोहब्बत में
कभी आजमाया ही नहीं हमने उन्हें
जिसने बेवफाई की इतनी बखूबी हमसे
उसने पहले कभी किसी शक्स को रुलाया तो जरूर होगा।।
© Deepali gangwar
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते
उसने कुछ इशारा तो किया होगा
जब हम तुम मिले
तब अजनबी थे जरूर
आज अपने लगते हो तुम यूं ही नहीं
कुछ सफर साथ हमने साथ तय तो किया होगा
यूं ही नही टूटते ऐतबार मोहब्बत में
कहीं न कहीं उसने धोखा तो दिया ही होगा
वो कहते थे हमसे हम तुम्हें चेहरे से पड़ते है
तो फिर उन्हें हमारी तकलीफों का
एहसास तो हुआ ही होगा
हम अंधे थे उनकी खोखली मोहब्बत में
कभी आजमाया ही नहीं हमने उन्हें
जिसने बेवफाई की इतनी बखूबी हमसे
उसने पहले कभी किसी शक्स को रुलाया तो जरूर होगा।।
© Deepali gangwar