...

5 views

वतन के रखवाले
अडिग खड़े हैं सरहद पर ,
लिए हाथ में जान,
दुश्मन के नापाक हरकत का
करते हैं काम तमाम |
दिन -रात पहरा देते हैं
जब ,बनकर ये चट्टान,
तभी तो ,हम सब होकर निश्चिंत
देते हैं नींद को अंजाम|
भारतीय सेना के नाम से
होती हैं इनकी पहचान ,
कोई जीकर, तो कोई शहीद होकर
बरक़रार रखते तिरंगे की शान |
अतः मैं,पाठक ,श्रोता संग करता हूँ
उन माताओं को भी सलाम ,
जिसने देश की खातिर कर दी
अपने सन्तान को दान |




© अविनाश कुमार साह
© All Rights Reserved