zindagi..
जहां पानी शांत हो वहां गहराई होती है ||
बहुत सी कश्तियाँ इसमें समाई होती हैं ||
जब दुख हो तो चेहरे पर एक हंसी होती है ||
आँसू तब भी निकलते हैं जब कोई ख़ुशी होती है ||
सुबह होने से पहले रात गहरी होती है ||
कभी एक पल में जिंदगी ठहरी होती है ||
हर परिस्थिति में समान रहना वीरता की पहचान होती है ||
छोटे परिंदे ही शोर मचाते हैं,शांत तो बाज की उड़ान होती है ||
ता-उम्र ख्वाहिशें जिंदगी से लड़ी होती हैं ||
जब पूरी होने को आएं तो सामने मौत खड़ी होती है ||
जीवन की हर ख़ुशी मौत की जासूस होती है ||
शायद इसीलिये जिंदगी कम लोगो को महसूस होती है ||
© Sanad Jhariya
बहुत सी कश्तियाँ इसमें समाई होती हैं ||
जब दुख हो तो चेहरे पर एक हंसी होती है ||
आँसू तब भी निकलते हैं जब कोई ख़ुशी होती है ||
सुबह होने से पहले रात गहरी होती है ||
कभी एक पल में जिंदगी ठहरी होती है ||
हर परिस्थिति में समान रहना वीरता की पहचान होती है ||
छोटे परिंदे ही शोर मचाते हैं,शांत तो बाज की उड़ान होती है ||
ता-उम्र ख्वाहिशें जिंदगी से लड़ी होती हैं ||
जब पूरी होने को आएं तो सामने मौत खड़ी होती है ||
जीवन की हर ख़ुशी मौत की जासूस होती है ||
शायद इसीलिये जिंदगी कम लोगो को महसूस होती है ||
© Sanad Jhariya