...

6 views

रब पर भरोसा!

ऊपरवाला हर एक की सुनता है,
हर एक को देखता है;
सबको परखता है,
सबका भला करता है;
पर कभी-कभी उनका
कठिन इम्तिहान लेता है,
जो दिल का नेक होता है,
जो सब्र करना जानता है;
जो सुलझा हुआ इंसान होता है,
ऊपरवाला उसे कठिनतम
हालात में डालता है,
पर एक दिन उसे सबसे
शानदार इनायतों से नवाज़ता है;
और अपने प्यारे बन्दे को
दुनिया में खास बनाता है
शायद इसीलिए रब पर
सबका भरोसा होता है!

© Shashi Dip✍