...

1 views

गुजरता वक़्त
गुजरते वक्त के साथ- गजरता हरदम नहीं अहसास
यदि कहीं मजदूर वो ठहरा तो फिर नहीं अवकाश
सुबह जो उठती आस संभलकर
सांझ तलक होती निराश
ज्यों वकुल के फूल ढूंढते स्वर्णाभित पलाश
मुझको, मेरे भाव को देते,
जन के आंसू रुप तराश
कभी कभी कुछ लिखने को
सहज ही होती कविता खास।
सुबह उठी थी इस संजोकर
आते पिता नहीं,सांझ उदास।

कवि निशांत।

© Nishant Kumar