...

19 views

मुझे मुकाम पाना है
मुश्किलें कल भी थी,
आज भी है और आगे भी रहेगी,
इससे क्या घबराना है,
मुझे मुकाम पाना है।
चाहे जो हो जाए मुझे कुछ करके दिखाना है, मुझे मुकाम पाना है।

टूटती हूं, गिरती हूं, रोती हूं, संभलती हूं,
अब हालातों को सुधारना है,
मुझे मुकाम पाना है।
चाहे जो हो जाए मुझे कुछ करके दिखाना है, मुझे मुकाम पाना है।

अब किसी से उम्मीद नहीं,
किसी...