...

9 views

हर एक दिन मां का है
सब कह रहे हैं आज मां का दिन है
लेकिन ऐसा कौन सा दिन है जो मां के बिन है
मां एक ऐसी दीवार है....
जो अपने बच्चों तक आने वाली हर मुसीबत को रोक लेती है
मां के सिवा मां कोई नहीं बन सकता...
मां एक छोटा सा शब्द है
लेकिन इस शब्द में पूरी दुनिया समाई है
सब यह कह रहे हैं आज मां का दिन है
लेकिन ऐसा कौन सा दिन है जो मां के बिन है
यूं तो बहुत से रिश्ते होते हैं दुनिया में
लेकिन हर कोई मतलब का होता है
बिना मतलब के जो प्यार करें
वह इकलौता रिश्ता मां का होता है
सब यह कह रहे हैं कि आज मां का दिन है मुझे यह बताओ...
कि तुम्हारा ऐसा कौन सा दिन है जो मां के बिन है
© afsharif 😘love is life 😘