...

11 views

तब हमारा भारत महान कहलाएगा
@Pranil_Gamre
जब जात धर्मभेद लोगों के मन से निकल जाएगा
हर एक इंसान जब मिलजुलकर रहेगा
तब जाकर हमारा भारत महान कहलाऐगा

जब हर एक इंसान शिक्षा प्राप्त कर पायेगा
तब देश हमारा अंधविश्वास से मुक्त हो जाएगा
तब जाकर हमारा भारत महान कहलाएगा

बेटियों को बोझ नहीं समझा जाएगा, हर कोई बेटे के साथ बेटी को भी अपनाएगा
बेटियों के साथ एक समान सुलूक और उनका हक़ दिया जाएगा
तब जाकर हमारा भारत महान कहलाएगा

जब स्त्रियों के ही चरित्र पर सवाल...