...

3 views

मुझे अपने सपनो का घर बनाना है .....
कहने को तो ज़िंदगी बहुत छोटी है
पर इस छोटी सी जिन्दगी में मुझको पैसा बहुत कमाना है
एक छोटे से गांव से बड़ा बनने का सपना देख कर आए थे मेरे पापा शहर
पर मेरी ख्वाहिशें और पढ़ाई के चक्कर में किराए के घर में बस कर रह गए
अब मुझे कमा कर अपने पापा के सपनो का घर बनाना है
जहां सुकून से बैठी हो मां मेरी और आगे पीछे लोग लगे हो
वो हुक्कुम चलाए खाली और उसको पूरा करने के लिए लोग लगे हो
कभी आंसू ना आए मेरी मां की आंखों में पैसों के दुख से
जो चाहे वो पा ले कभी मन ना मारे वो पैसों के दुख से
जिंदगी भर मेरे बाप ने अपने सपने मार कर मुझे ऐश कराई है
अब वक्त वो है की अपने बाप को अपनी कमाई पर ऐश कराना है
मैं एक मध्य वर्ग का लड़का जिसने अपना पूरा बचपन किराए के घर में गुजार दिया
अब वक्त वो है की मुझे अपने सपनो का घर बनाना है
जिसमे हो मेरा एक निजी कमरा और फिर उसे मुझे अपने हिसाब से अपने हाथो से सजाना है
कई रिश्तेदार है जिन्होंने मेरे घर के बुरे समय को देख कर मजाक बनाया था
मुझे अब एक एक कर कर उन सब का मजाक बनाना है
कई हैं जो कहते थे की तू कुछ ना कर पाएगा
तू गरीबी में ही जिया है और तू गरीबी में ही मर जायेगा
धीरे धीरे ही सही पर उनको मुझे उनको कुछ नही बहुत कुछ करके दिखाना है
मुझे अब अपने सपनो का घर बनाना है



#MyConceptOfHome