...

4 views

मगर देखो....
देखो तुम जैसी हो तुम हमेशा वैसी रहना,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान बड़ी जचती है,
तुम अपने सादगी से सबका दिल जीत लेती हो,
मगर देखो किसी शख्स को अपना प्यारा सा दिल ना दे देना ।
शुरू शुरू मे वो शख्स तुम्हारा खूब परवाह करेगा,
तुम्हे खुश करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगा,
तुम्हारा हाथ थम वो कुछ देर मुश्किल राह पर भी वो तुम्हारे साथ चलेगा ।
तुम्हे पाने के लिए तुम संग कई कसमे वादे भी लेगा,
मगर तुम उसकी परवाह देख खुद को उसके लिए...