...

6 views

भोलेनाथ से गुहार
देखकर अपने हालात,
हुआ एक दिन बहुत गमगीन,
अपने प्रभु से करने लगा बात,
होकर बहुत ही दीन हीन।
होकर प्रभु प्रकट,
तुम मुझे बतलाओ,
क्यों दे रहे संकट विकट,
मुझे आज बता जाओ।
हे दीनदयाल,
हम मूढ़,और अज्ञानी,
अब तू ही हमें संभाल।
हे भोलेनाथ,है गुहार आपसे,
न लो हमारी परीक्षा,
हम बालक हैं आपके,
हो गई अगर कोई भूल,
करो आप माफ़ हमें,
और न करो,
हमारी गलतियों की समीक्षा।

#ardaas#bholenath se vintee
© mere alfaaz