...

9 views

प्रियतमा
जब चांद को
शब्दों की लज्जत पहना देते होंगे
खिड़की से रिसने वाली बारिश
को घर में जगह देते होंगे
.
भीग जाते होंगे उनके संगेमरमर के गाल
उसके बालों को छू कर ... जुमखें
प्रेम के गीत गाते होंगे,
.
किसी नसीब वालें को मिलेगा
उनके अधरों का स्वाद
चाय के कप से जिसके नसीब मेल खाते होंगे,
.
दुनिया...