🕔 ज़िन्दगी V/S ट्रैफिक✍️
ये जिंदगी ऐसी ही होती है जिसमें
कोई छोड़ता है काम खाने को, तो कोई काम के लिए खाना
ये जिंदगी है ही ऐसी, जिसे हमें है अपनाना
जिंदगी को जीना, रास्तों पर चलने जैसे होता है
जिसमें कभी दाएं तो कभी बायें मुड़ना होता है
अगर कभी चीजें न हों सही, तो थोड़ा रुकना भी पड़ता है
जब रास्ता हो जाये खाली, तब चलाना होता है
ध्यान रखना होता है चलते, कि कभी किसी से ना टकराना
अगर टकरा भी गये गलती से, तो भरना पड़ता है हर्जाना
कुछ बनाओ नियम जिंदगी के, जिन्हें हमें है अपनाना
अपनाते हुए नियमों को, हमें मंजिल को है पाना
अगर मंजिल को पाना है, तो सही राह पर जाना है
बनाकर कुछ नियम जिंदगी के, उन्हें अपनाते जाना है
प्रकाशित करके जिंदगी अपनी, फिर औरों की भी करनी है
यही भावना दिल मैं लिए, हमें आगे बढ़ते जाना है
~✍️रोही✍️
© Rohi
कोई छोड़ता है काम खाने को, तो कोई काम के लिए खाना
ये जिंदगी है ही ऐसी, जिसे हमें है अपनाना
जिंदगी को जीना, रास्तों पर चलने जैसे होता है
जिसमें कभी दाएं तो कभी बायें मुड़ना होता है
अगर कभी चीजें न हों सही, तो थोड़ा रुकना भी पड़ता है
जब रास्ता हो जाये खाली, तब चलाना होता है
ध्यान रखना होता है चलते, कि कभी किसी से ना टकराना
अगर टकरा भी गये गलती से, तो भरना पड़ता है हर्जाना
कुछ बनाओ नियम जिंदगी के, जिन्हें हमें है अपनाना
अपनाते हुए नियमों को, हमें मंजिल को है पाना
अगर मंजिल को पाना है, तो सही राह पर जाना है
बनाकर कुछ नियम जिंदगी के, उन्हें अपनाते जाना है
प्रकाशित करके जिंदगी अपनी, फिर औरों की भी करनी है
यही भावना दिल मैं लिए, हमें आगे बढ़ते जाना है
~✍️रोही✍️
© Rohi