...

9 views

तुम तो कह दो प्यार है हमसे
नफरत करता संसार है हमसे
तुम तो कह दो प्यार है हमसे,

जिसको देखो इस दुनिया में
लड़ने को तैयार है हमसे,

चाहती हो जिसे हमसे ज्यादा
वो ज्यादा बेकार है हमसे,

अपने बीमारों को देख बता
कोई ज्यादा बीमार है हमसे,

दिल भी ले लिया जान भी ले ली
अब भी कोई दरकार है हमसे,
© राम अवतार "राम"