...

43 views

#paya to kya paya
ठोकर आज भी अगर लग जाये तुझे
तो तजुर्बा ज़िंदगी का तुमने
पाया तो क्या पाया......
यादो में जिंदा है आज भी वो
अरे कागज का टुकड़ा
जलाया तो क्या जलाया.....
अफसोस न हुआ उसे अपने झूट का
ये रिश्ता बनाया तो कैसे बनाया ......
समझ न सका कोई भी तकलीफों को
सबने साथ निभाया तो क्या निभाया ....
समझी न अंजी तू खुद के जज्बातो को
फिर दूसरो को आजमाया तो क्यों आजमाया ........✍️☹️