...

2 views

a motivational book
"उन्नति की राहें " दरखशां द्वारा लिखित चालीस कविताओं का संग्रह है, जिसमें जीवन की विभिन्न परिस्थितियों का वर्णन बहुत ही सरल भाषा में किया गया है, यह पुस्तक साधारण पुस्तक नहीं है बल्कि उन्नत जीवन की ओर बढ़ने का मार्ग है, इसमें दरखशां ने विभिन्न रिश्तों के महत्व को भी शब्दों के माध्यम से दर्शाया है, शुद्ध हिंदी का प्रयोग कर लयात्मक ढंग से प्रत्येक कविता को व्यवस्थित किया है,
हास्य, करूण, श्रृंगार, वीर, शांत आदि रसों का प्रयोग इस पुस्तक में किया गया है, जो की पाठकों के हृदय को कहीं ना कहीं छू लेती है, उन्हें उन्नति की ओर ले जा सकती हैं, कुछ कहानियाँ रूपी कविताएं हैं तो कुछ सत्य घटना पर आधारित, कुछ हँसी ठिठोली की तो कुछ भाव विभोर करने वाली, जीवन की वास्तविकता को दरखशां ने अपनी इस पुस्तक के द्वारा दर्शाने का प्रयत्न किया है, प्रत्येक कविताओं में कोई ना कोई शिक्षा अवश्य छिपी हुई है जो की पाठकों को सोचने पर मजबूर कर सकती है, उम्मीद है कि "उन्नति की राहें" पाठकों को जरूर पसंद आयेगी और समाज में कुछ बदलाव ला सकेगी!!