...

7 views

लक्ष्य पाने की लगन
#जंजीर
इन जंजीरों को तोड़कर
रुख हवा का मोड़कर
चल रहे हैं देखो हम
सपनों की चादर ओढ़कर,

पैर भी थक जायेंगे
गर धूल भी लिपटाएंगे
जब खुद पे छाले पाएंगे
तब मंजिल से भी मिल पाएंगे ,

हो पथिक तुम याद रखना
ना ही रुकना, ना ही थकना
लक्ष्य पर नजरें टिकाकर
चलते ही ,बस चलते रहना ,

जोश जो तुमने जगाया ,
खुद को जो , खुद से है मिलाया
अब न डिगना, ना भटकना
लक्ष्य पर ही, तुम अब रुकना .....

लक्ष्य पर ही, तुम अब रुकना .....


© Munni Joshi