...

2 views

नारी
कई कड़ीयो में
बंधा पाया देखा हू
कर कर कोशिश
आजाद करने कि राह में लगा हू
कैसे करो सुरक्षित अब
जब ना रही हैं अपने घरों में भी सुरक्षित
ना रही है
कई अब
डर डर का जीते
कई कुछ हो ना जाए
तू कहीं सोच
देख मंजर
समाज का
जन्म से पहले मार डाला करते हैं
कहीं नहीं जहा
अच्छी निगाह से देखी जाए
हर पल
लड़ना परता है
जीने के लिए
आइए अब
कर
जगरुत हो
चले अपनी लड़ाई में
सब का संग ले
मीठा
ऊंच नीच का सोच
प्राकृतिक ने जो बनाया हमे एक दूसरे का पूरक वन करे रक्षा
अब कर समय आ समान से ले रक्षा करने तक का
निभा साथ
रखे
लाज़ अब
प्राकृतिक कि
अद्भुत रचना कि
नारी पुरष समाज कल्याण बनाए
जहा सभी समान रूप से देह सहयोग
कर पहले लायक और रक्षा कर अपना फ़र्ज़ निभा पुरष होने का मान रख
दे सुरक्षा प्रदान।।

नारी का जो मान वह दिला कर रक्षा

नारी


बबिता कुमारी