...

19 views

INSANIYAT
इंसानियत कहीं खो गया;
इंसान अब बदल गया;
जब पूरी दुनिया में कोरोना की महामारी है;
तब भी कुछ लोगो की अपनी दुख की कहानी है;
जब सरकार ने चारो और लोकडाउन लगाया हुआ है
तब भी कुछ लोग रास्ते में निकलने पे मजबूर हुए है;
ये वही लोग है जो इस देश को चलाते है;
पर आज इनकी सुनने वाला कोई नहीं है;
ये कैसा देश है, जहा एक ही इंसान की दो दुनिया बंट गई है;
कहीं अमीर कुछ लोग ज्ञान बांटते है और गरीब लोग अपनी ज़िन्दगी से लड़ रहे है;
सरकार की उन वांदो का क्या हुआ जो इन गरीबों को किया गया था;
क्या इनकी हालत को देख आज सरकार की आंखो से आंसू नहीं टपकता;
जब कोई अमीर व्यक्ति की मौत होती है,तो पूरा देश चीखता है;
पर इन गरीबों की मौत पे कोई कुछ नहीं बोलता है;
सरकार योजनाएं बनाती है, उम्मीदे दिलाती है;
पर कोई नहीं निभाता;
गरीब नंगे पैर,भूखा पेट पैदल चलता है, पर कोई सहारा नहीं देता;
इन गरीबों की अगर मौत भी हो जाए तो क्या फर्क पड़ता है;
ये देश तो आखिर सरकार कुछ अमीरों की मदद से ही चलाता है;
पर अब वक्त आ गया है इन गरीबों के लिए आवाज़ उठाए;
उनकी मांगे पूरी कर, उन्हें एक अच्छी ज़िन्दगी दिलाए;
हर इंसान को जागना है;
इंसानियत को वापस लाना है!

जय हिन्द!!!