...

5 views

वीर-पुत्र

है हिम्मत तुम में तुम सूर्य पुत्र
चल दो चल दो तुम वीर पुत्र
रख कर मन मे तुम धीर पुत्र
दानी तुम हो तुम सूत पुत्र
रण को चलो तुम वीर पुत्र

है धनुर्धर सब यहाँ
पर कोई न तुम जैसा यहाँ
है कवच कुण्डल सूर्य तेज सा
ललाट सिर पर तेज का

रण को चलो तुम वीर पुत्र
है कौन तुम जैसा सूर्य पुत्र
अर्जुन कृष्ण को लाए है
रथ पर हनुमान भी लाए है

तुम कर्मो से हो वीर पुत्र
तुम कर्मो से ही धनी पुत्र
परशुराम के शिष्य तुम
सूर्य अंश होकर भी अछूत तुम

इन्द्र भी मांगे दान जिससे, ऐसे हो तुम सूत पुत्र
वचनो के पक्के तुम सूर्य पुत्र
कर्मो को भी दान करों, ऐसे हो तुम दानी पुत्र
रणवीर तुम हो तुम सूर्य पुत्र
ऐसे हो तुम वीर पुत्र

© All Rights Reserved