आत्मविजय से विश्वविजेता
बिना साथ के जनम लिए, और बिना साथ के मरना है
नश्वर जीवन में जो भी है, सब तुम्हें अकेले करना है
ना भविष्य सुनिश्चित होता है, ना भाग्य की कोई माया है
तुमको ही अपने संघर्षों से, अपनी किस्मत को भरना है
ये संसार नहीं है रणभूमी है, क्षमता का संग्राम है ये
विजय-पराजय तुमसे ही है, साहस का परिणाम हैं ये
युद्ध में लड़ना ठान लिए तो, ज़द में सारी दुनिया होगी
त्याग दिए ग़र शस्त्र धैर्य का, तो जीते जी श्मशान है ये
तुम चयन करो अपनी ईच्छा से, मरना है या लड़ना है
तुमको ही अपने संघर्षों से, अपनी किस्मत को भरना है
त्याग दो ऐसे संकल्पों को, जिसमें दृढ़ता की धार न हो
विजय मार्ग...
नश्वर जीवन में जो भी है, सब तुम्हें अकेले करना है
ना भविष्य सुनिश्चित होता है, ना भाग्य की कोई माया है
तुमको ही अपने संघर्षों से, अपनी किस्मत को भरना है
ये संसार नहीं है रणभूमी है, क्षमता का संग्राम है ये
विजय-पराजय तुमसे ही है, साहस का परिणाम हैं ये
युद्ध में लड़ना ठान लिए तो, ज़द में सारी दुनिया होगी
त्याग दिए ग़र शस्त्र धैर्य का, तो जीते जी श्मशान है ये
तुम चयन करो अपनी ईच्छा से, मरना है या लड़ना है
तुमको ही अपने संघर्षों से, अपनी किस्मत को भरना है
त्याग दो ऐसे संकल्पों को, जिसमें दृढ़ता की धार न हो
विजय मार्ग...