...

4 views

सफर यह अधूरा रह गया
सफर यह अधूरा रह गया,
जाना था मंजिल तक पर यह अधूरा रह गया ,
साथ चलते-चलते साथ ये क्यों छूट गया ,
जाना था पूरा पर यह अधूरा रह गया।

किसकी थी खता किसका था दोष,
यह तब ना समझे अब आया होश,
खामियां ढूंढने में ही तब वक्त बीत गया, जाने क्यों पर यह सफर अब...