...

20 views

मैंने सुना है!
मैंने सुना है, तुमने भी तो सुना होगा,
मुझे महसूस हुआ है, तुम्हें भी तो हुआ होगा,
आँखे उसकी भीगी है, आंसू भी तो गिरा होगा,
उसका भी एक जीवन है, थोड़ी ही कोई जुआ होगा,
पढ़ने-लिखने को भेजा था, क्या पता था आगे कुआँ होगा,
रुह को जाने दिया, जिस्म को उसने छुआ होगा,
शरीर उसका मृत है और मन उसका रूआ होगा,
घर वाले सब रोएंगे, अब बदन उसका धुआँ होगा,
मैंने सुना है, तुमने भी तो सुना होगा,
मुझे महसूस हुआ है, तुम्हें भी तो हुआ होगा।


सभी स्त्रियों का दिल से सम्मान करें।🙏💐
© dinesh@M