...

8 views

पहली दीक्षा
आओ सुनाऊं किस्सा मै सूफी संत बुल्ले शाह जी का।
पूरा नाम था मीर अब्दुल्ला शाह कादरी, जिनका।।

ऊंचे परिवार में पैदा हुए, पिता थे मौलवी जाने माने।
रब से मिलने की हसरत को शुरू से बुल्ले शाह जी थे मन में ठाने।।

पहुंची हुई रूह थी बस सच्चे मुर्शद(गुरु) की थी तलाश।
आओ सुनो इस से जुड़ी कहानी जो है बहुत ही खास ।।

करते हुए तलाश सच्चे मुर्शद की, उनकी तड़प खीच लाई हज़रत शाह कादरी के द्वार पर।
देखने मात्र से पेड़ से आम...