...

2 views

महा शिवरात्रि
क्यों पहनी सर्पों की माला
ओढ़े रहे बस यूँ मृगछाला
गरल भँयकंर गले में डाला
गंगा को जटा में सम्भाला

भांग धतूरे का सेवन
त्रिनेत्र से काम दहन
चन्द्रमा का नित नमन
पौरुष के प्रतीक गहन

सभी सिद्धियों का संग
भूत प्रेत नही करते तंग
न महल न रथ न धन
पर करते देवता स्तवन

समस्त नृत्यों के गुरू
ताण्डव से प्रलय शुरू
भोले भाले है महादेव
भक्तों पर परम कृपालु

डमरू और त्रिशूल हाथ
रण या प्रणय ताल साथ
आदि योगी आदि पुरूष
निर्विकार निश्चल नटराज

कृष्ण ने गीता को कहा
शिव ने पल पल जिया
जगत मिथ्या मोह माया
शक्ति से ही विवाह किया

🙏🙏सलिल

महा शिवरात्रि पर शिव कृपा रहे
© साँसे