...

16 views

बाड़पिड़ितो की कहानी - मेरी जुबानी
पानी💧- अगर जरूरत से कम हो जाए तो सुखा पड़ जाए🏜️,
जरूरत से ज्यादा हो तो बाड़ ले आए🌊।
बाड़ में सिर्फ घर नहीं डूबते , डूबती है संग्रह की हुई जन्मों की यादें,
आंखों से बहते आंसू जब याद आती उनसे जुड़ी बातें।😭
दुख तो उन लोगो को पता होता जिनके आशियाने पानी में बह जाते,
अपने आंसुओ को आंखों में बांध फिर वो दूसरी जगह को जाते।
उनका क्या? जिनकी वो जमीन, वो घर खुद का ना था,
बेघर तो हुए ही पर दूसरी जगह का भी कोई ठिकाना ना था।
बाड़ के कारण बच्चे, बड़े और बूढ़े बहुत होते है परेशान,🥺
कई बार गंदे पानी और साथ में उसकी तेज रफ्तार लेलेती है इंसान की जान।😰

तभी कहते है "🙏ऐ इंसान ना कर तू प्रकृति से छेड़छाड़, 🌳➡️🪵
वरना करके रख देगी ये सब उजाड़"।🥀🍂




© journey to being a engineer 💪