...

6 views

शीर्षक- ये किताबें
शीर्षक- ये किताबें

ये किताबें कितनी सारी कहानियाँ संभाल कर रखती हैं।
ये किताबें गुजरे हुए अतीत को, सँवार कर रखती है।
ये किताबें बोलती हैं उनसे, जो इन्हें पढ़ना चाहते हैं।
ये स्वप्न पूरे करती हैं उनके, जो कुछ बनना चाहते हैं।

ये अपने पन्नों में छिपा कर रखती हैं, शब्दों की अनुपम महिमा,
ये भूत से भविष्य को बदलना चाहती हैं।
इन्हें खोल कर तो देखो, कितनी सुनहरी और सच्ची वस्विकता है इनमें,
ये सिर्फ किताबें नहीं हैं, ये एक सच्चे साथी की भाँति हमारे साथ...