...

11 views

भारत की रीढ़ किसान

भारत की असली रीढ है किसान
‌भारत रूपी इमारत की नीवं है किसान

सभी घरो मे भोजन मिलता
इनसे ही है खेती चलता

बहुत गरीबी में जीवन यापन करते हैं
तब भी जल्दी उफ नहीं करते हैं

इनके किये परीश्रमं से ही
कितने घरों की रोजी-रोटी चलती है

किसान का कभी नहीं अपमानकीजिए
इनके मेहनत का सदा सम्मान कीजिये

किसान से ही तो देश में हरियाली है
इनके बगैर देश टुटी,हुई सी डाली है

किसानों केहितकाभीकोईकामकीजिए
बगैर गलती ना बदनाम कीजिए

किसानो से देश को बहुत अरमान है
किसानो कोभी रखनाअबदेशकामान है
© Vandana ritesh singh