...

3 views

बिखरने की आवाज़
निखर जाएगा समझौता कर ले,
बिखर जायेगा ना हठ कर बे;
शीशा कहा टिकता गिर कर रे,
जीवन की राह में यह सिखाए।

समझौते में छिपी एकता की बात,
हठ में बस अकेलापन का साथ;
दर्पण भी सिखाता, गिरकर उठने का पाठ,
टूटकर भी जोड़े, जीवन के अनुभव की बात।

टूटे शीशे से भी, झलकती है रोशनी,
जीवन के हर पहलू की, अपनी एक कहानी;
समझौता और हठ, दोनों ही जीवन के रंग,
चुनाव हमारा, किसे बनाएं अपने जीवन का संग।

© a(swan)Ragini