...

4 views

A tribute to all my teachers
कविता से पहले थोड़ी भूमिका आवश्यक है, अन्यथा समझने में थोड़ी कठिनाई होगी।

तो ये बात है २०२२ की जब मैं कक्षा नौवीं में था।
प्रयागराज के गंगा गुरुकुलम विद्यालय में मेरा नया दाखिला हुआ था।
अब एक तो मैं वैसे भी गांव का सीधा सा
(बुद्धू सा 😜) बच्चा था ऊपर से सब नया , तो थोड़ी समस्या आना लाज़मी था । और उसी में मुझे मेरे क्लास टीचर ने कक्षा को संभालने की जिम्मेदारी दे दी थी अर्थात मॉनिटर बना दिया था।
खैर सब कुछ सही चल रहा था धीरे धीरे सब स्थाई हो गए थे और ज्यादा समस्या आ नही रही थी।
बस जो बात मुझे सत्र के अंत में जाके लगी वो यही थी कि बहुत बार ऐसा हुआ था कि कुछ शिक्षकों से थोड़ा वाद विवाद हो गया था वो भी बस इसी कारण क्युकी कई बार मेरे कहने का अर्थ या भावना कुछ और रहती थी परंतु वो गलत समझ लेते।
गणित के अध्यापक से इसी तरह एक बार रुष्ट हो गए थे, वे जाके राजीव सर यानी क्लास टीचर को शिकायत किए।
हालांकि पूरे स्कूल में वो मुझे सबसे अच्छे से समझते थे , वो आए और मुझे काफ़ी बेहतर तरीके से बातें समझाए।
फिजिक्स और मैथ्स के दोनो अध्यापकों से अंत तक मेरा संबंध अच्छा नही हो पाया ( एक तो यही विषय मेरी कमज़ोर कड़ी थे) शायद इसलिए भी।

पर हां,
अंग्रेजी के राजीव सर
हिंदी वाली अंजना मैडम
इनके रूप में मुझे ऐसे शिक्षक मिल गए जिनसे मेरा संबंध स्कूल मात्र तक सीमित रहने वाला नही है।
वैसे तो मुझे सहपाठियों से ज्यादा शिक्षकों की संगति ज्यादा भाती है, और कक्षा ९ में कई ऐसे सुंदर क्षण रहे जिसके वजह से वो मेरे जीवन की सबसे बढ़िया क्लास रही।
जब ९ की वार्षिक परीक्षा चल रही थी तो अचानक से मेरे मन में खयाल आया की आखिर उन टीचर्स को मैं अपने मन की बात बताऊं कैसे ,
अपने भाव और जो सम्मान मेरे मन में है उनके प्रति उसको कैसे व्यक्त करूं....
फिर यही कविता मेरा सहारा बनी।

जितने भी टीचर्स थे हमारी ९–ब में
सबके लिए चार चार पंक्तियां आप सबके सम्मुख प्रस्तुत करता हूं।
उम्मीद है यदि आपने इतना पढ़ लिया है तो आगे आपको आनंद अवश्य आएगा साथ में आपकी भी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी।

अलंकारों के उपयोग का आनंद लीजिए,
और आइए आपको मिलवाता हूं
MPVM GANGA GURUKULAM
2022 batch के 9B के शिक्षकों से.....

___________________________________

Mr.Rajeev Banerjee (class teacher, english)

9B की आन बान, शान ये महान हैं,
बातों में है दम, हमारे गुरु हैं बनर्जी।
पूजने के लायक, हमारी कक्षा के हैं नायक,
रथी अंग्रेज़ी के हमरे डियर सर जी।।

Mrs.Neeta Singh ( co-ordinator, History, civics)

सुबह हो या शाम, न ही रुकना न आराम,
हमारे खातिर करें काम, इनका व्यक्तित्व है तेजस्वी।
नज़रें नीता मैम की हैं सारी गतिविधियों में,
स्कूल है पतंग तो इन्होंने थाम रखी रस्सी।।

Mr. Deepak Yadav (chemestry)

सर का दीपक है नाम, है प्रकाश देना काम,
पर रोशनी तो इनकी है सूर्य के समान जी।
रसायन का ज्ञान, बड़े अच्छे हैं इंसान,
दोनो हाथ जोड़ के है इनके चरणों में प्रणाम जी।।

Mrs.Sujala Chakraborty ( geography)

पोल भूगोल का, देती हैं खोल ये,
बताती हैं विस्तार ये थल और जल का।
कराती हैं भान संग थार और हिमालय का,
ज्ञान की ये वायु हैं हमारी मैम सुजला।।

Mr.Devesh Singh (maths)

कि खोजनी हो शंकु या वृत्त की आयतन,
या जानना हो सड़क और दीवार की माप जी।
राजधानी से भी तीव्र विगणन का वेग है,
गुरुकुल की शान देवेश सर हो आप जी।।

Mrs.Anjana Verma( hindi)

सरयू के पानी जैसे मीठी इनकी वाणी है,
उपकार के इनके हम, सदा रहेंगे आभारी।
सादगी भरा जीवन इनकी बातों में अपनापन,
ममता की मूरत मात अंजना हमारी।।

Mr. Anurag Rai(physics)

रिष्ट–पुष्ट बड़े हमारे सर अनुराग हैं,
मस्तमौला व्यक्ति, हैं ये बलवान जी।
भौतिकी विज्ञान के तगड़े ये खिलाड़ी हैं,
रिष्ट–पुष्ट भी है संग इनका ज्ञान जी।।

Miss Deepti Sharma (Art)

जीवन को रोचक हैं बनाती अपनी कला से,
दीप्ति मैम तो हमारी हैं सबकी प्यारी जी।
दीप्तिमान कर दिया है गुरुकुल को अपने तेज से,
कला से उजागर कर देती दुनिया सारी जी।।

Mrs.Shrutie Vig ( councillor,GS)

राह हो कठिन या विचलित सा मन हो ,
निस्वार्थ भाव से ये साथ में खड़ी हैं जी।
अपने तेज से ये दूर करती सारी अटकले हैं,
श्रुति मैम तो हमारी जादू की छड़ी हैं जी।।

Mrs.Rajrani Gupta ( economics)

राजरानी मैम की तो बात कुछ निराली है,
इन्हे सुन के कोकिला भी मस्त झूम जाती है।
मैडम जी तो साक्षात ज्ञान का समंदर हैं,
छोटी मोटी नदियां तो यूं पैर चूम जाती हैं।।

Mrs. Shilpi Kesarwani ( IT)

प्रद्यौगिकी का विवरण भलीभांति ये बताती है,
हर क्षेत्र में बतलाती हैं उसका महत्व जी।
CPU से भी तीव्र मैम का दिमाग है,
शिल्पि मैम तो हमारी हैं बड़ी सशक्त जी।।

Mrs.Anjali Pradhan ( biology)

करती बच्चो की फिकर, हैं ये टीचर निडर,
साफ इनका दिल और पवन सा मन है।
कराती हैं भान हमको जीवविज्ञान का,
अंजली मैम तो हमारी राइजिंग एक सन हैं।।

Mr.Jatashankar Pandey ( physical education)

हैं बाहर से सख्त बड़े अंदर भोले बाबा पूरे ,
फलों में उपाधि दूं तो जटा सर हैं नारियल।
इनकी मात्र एक सीटी से है कांप जाता स्कूल सारा,
कहां इनके जैसा मिलता शिक्षक हमको आज कल।।

with all due respect and love,
your sincerely
Dhruv/ध्रुव
___________________________________
#gurkulite
© हरिदास