...

67 views

दादी माँ
ये खूबसूरत नाता
जो बचपन की याद दिलाता

गर्मी की छुट्टियां हमको एक दूसरे के करीब लातीं
छुट्टियां ख़त्म ही वो मुझ से दूर हो जातीं

दादी माँ मेरी सबसे प्यारी
उनकी मैं दुलारी

मुझे वो बहुत सहलाती
अच्छी कहानियां सुनाती

वो जी लेती थी अपना बचपन बन कर मेरी सहेली
उनकी आंखें थी गहरी और नीली

मैं बोलूँ दादी माँ आप के सुनहरे बाल
जो मुझे लगे कमाल

दादी माँ मेरे पीछे
मैं दादी माँ के पीछे

फिर रात में आसमान के नीचे
बैठ कर वो सुनायें किस्से

याद मुझे आती हैं उनकी
पर मेरी हैं कितनी मजबूरी

नहीं जा पाती उनके पास
बस यादों में उनको बुलाती अपने पास 🙁🙁😖।।



- अंकिता द्विवेदी त्रिपाठी -

© Anki