...

24 views

कब तू आए?...🙄💔
आखिर तुम चाहते क्या हो ?
हम,,,
.…....…..
कब आए तू और तुझे गले लगाए हम
तू क्या है मेरे लिए ये भी तुझे बताए हम

तेरे इंतेज़ार में हम कितनो का दिल तोड़ चुके है
ये भी तुझे कैसे समझाए हम

ये तड़प ये बेचैनी तेरे इंतजार में
कैसे कटती है मेरी रात ये भी कैसे दिखाए हम

बस एक बार तुझ से मिल के
अपने दिल की बात तुझे सुनाए हम

बस एक नजर देख लूं तुझे अपने सामने
फिर उस नजर से किसी ओर से नजर ना मिलाए हम

तू आती नहीं और तेरे ख्वाब जाते नहीं
अब तू ही बता इस कल्पना को कैसे शांत कराए हम
...