...

27 views

चेहरे पर हंसी मगर आंखे नम लेकर....
चेहरे पर हंसी है
मगर आंखे नम हैं
चाहती हूँ दू हर एक उठे सवाल का जवाब
मगर संस्कारो की ए कैसी विडम्बना है,

होठों पर आकर बाते रुक जाती हैं
दिल में उठी लहरें
आँखो तक आ थम जाती हैं
आंसुओं से भरी
मगर बस आँखे नम रह जाती हैं,

दिल आंसू रोक लेता है
हैं सब अपने ही, यह कहकर
हर गम पी लेता है...