...

56 views

🐘🐾एक मां - बच्चे की अधूरी कहानी🐘🐾
मां अपनी पेट पे पल रहे बच्चे से बात कर रही है अपनी खुशियों की जाहिर कर रही है,आंखों में देखी हाल अपनी लाल से बयान कर रही है,कितना अनोखा बंधन है मां बच्चे के रिश्ते के ये देखे कुदरत भी ख़ुश हो रही है।🥰😍💞💖

मां बाहर क्यों इतना शोर हो रहा है?🐾
बच्चा बाहर आज़ादी का जस्न चल रहा है।🐘
मां अजादी क्या होता है?🐾
बच्चा अपनी तो आजादी थोड़ा राहत में सांस लेना वह काफी है।🐘
मां ये दुनिया गंदा है क्या ?🐾
नहीं बच्चा दुनिया बहुत ही अच्छा है , बस कुछ के कारण खराब हुआ है।🐘
मां यहां क्या क्या देखने को मिलेगा?🐾
अरे बच्चा बहुत बेताब हो रहा है रेे तू,🐘
बाहर तो आ यहां अच्छा बुरा सब देखने को मिलेगा।🐘
मा में कब आऊंगा बाहर मुझे दुनिया देखना है?🐾
रुक तो ज़रा ये देख मुझे क्या मिला,🐘
ये देख अन्नानास ,में कहा रही हूं तू भी चख ले मेरे साथ।🐘
बच्चा बड़े चाव से इंतजार कर रहा था ।🐾
सोचा बाहर किती जस्न ज़ोर सोर से चल रहा था,🐾
क्यों कि एक धड़ाम सी आवाज़ आया था।🐾
लेकिन ये क्या धीरे धीरे उसके दिमाग सुन्न हो रहा था,🐾
उसने मां मां पुकारा ,धीरे मानो उसके आंखे बंद हो रही थी जैसे मानो वो सो रहा था।🐾
उसका आवाज़ कहीं सुप्त हो गया एसे वो कहीं खो गया ।🐾
मानो पूरे जीवन के लिए वो सो गया।🐾
देख रहा था नादान कल का ख़्वाब लेकिन आज ही लुप्त हो गया ।🐾
आज हि वह कल बन गया, भविष्य से वह अतित हो गया।🐾
💔💔💔

यह नहीं होना था, फिर भी यह हो गया ।पर अभी तलक यह नहीं पता चला कि किसका दोष है? पर देखो किसको सजा मिला ?
#kyaboltipublic #humanityfirst #beinghuman #savenature #saveanimals