...

8 views

फिर सोचा
थोड़ा अकेला महसूस किया,
तो सोचा चलो बातें करते हैं,
सब व्यस्त हैं अपनें,
चलो कोई नया दोस्त ढूंढते हैं,
पर फिर सोचा,
क्यों ना खुदसे ही बातें कर लेते हैं..
बातों ही बातों में,
कई सपने याद आ गए,
ठीक से याद तो नहीं,
पर पुराने बीते हुए,...