...

18 views

अधुरी कहानी
जितने भी इल्ज़ाम है
सब पर मंजूरी करनी है,
एक अधूरी सी कहानी है
जो पूरी करनी है।

बिन कहे खामोशी का
कारण जान जाओ
इतनी तो तुम्हे भी
समझदारी करनी है।
एक अधूरी सी कहानी है
जो पूरी करनी है।

सब कुछ जानकर भी
अनजान बनू
क्या इतनी वफादारी करनी है।
एक अधूरी सी कहानी है
जो पूरी करनी है।

वक्त नहीं है
गलतियाँ गिनाने का
अब बात ये आखरी करनी है।
एक अधूरी सी कहानी है
जो पूरी करनी है।
-Manisha♥️