...

11 views

होली
रंगों का त्यौहार है होली।
खुशियों का आगार है होली।
तन-मन, जीवन रंगने वाली ,
प्यार की इक बौछार है होली।
नफ़रत की बढ़ती आंधी की ,
राह में इक दीवार है होली।
मेल-मिलाप कराती सबका,
रिश्तों का आधार है होली।
देवर-भाभी के रिश्ते की,
मीठी सी तकरार है होली।
छोटे-बड़े सभी का दिल से,
करती ये सत्कार है होली।
क़ुदरत की मुस्कान फूल हैं,
फूलों की महकार है होली।
तन में मीठी सिहरन घोले,
फागुन मस्त बयार है होली।
उड़ें अबीर, ग़ुलाल, कहीं पर,
पिचकारी की धार है होली।
जात-पात, न भाषा बोली,
समता का ये द्वार है होली।





























© इन्दु