...

5 views

ये दिखवा कोई गलत तो नहीं।
कुछ लोग अच्छे हो जाते है,

किरदार अपना अच्छा दिखाते दिखाते।

कुछ लोग सही राह पर आ जाते है,

दूसरों को राह दिखाते दिखाते।


ये दिखावा कोई गलत तो नहीं।


कुछ लोग कुछ काम का दे जाते है,

ऐसे ही पकाते-पकाते।

कुछ लोग किसी को उम्मीद दे जाते है,

खुद मुरझाते-मुरझाते।

कुछ लोग प्यार का पाठ दे जाते है,

खुद ता उम्र किसी को मनाते-मनाते।

कुछ लोग कुछ खुशनुमा पल दे जाते है,

खुद की उड़वाते-उड़वाते।

कुछ लोग किसी का सहारा बन जाते है,

खुद लड़खड़ाते-लड़खड़ाते।

कुछ लोग कुछ संदेश दे जाते है,

खुद दुसरो से ख़त पढ़वाते-पढवाते।


ये दिखावा कोई गलत तो नहीं।


कुछ लोग मास्टर हो जाते है,

खुद नकल लाते-लाते।

कुछ लोग धमाका कर जाते है,

हर पल में चिंगारी चुराते-चुराते।

कुछ लोग साफ़ हो जाते है,

दूसरों को नहलाते-नहलाते।

कुछ लोग पाक हो जाते है,

झूठ छुपाते-छुपाते।


ये दिखावा कोइ गलत तो नहीं।


कुछ लोग आदत हो जाते है,

बस भाते-भाते।

कुछ लोग अच्छे लगने लग जाते है,

यूँही आते-जाते

और

कुछ लोग कुछ अच्छा लिख जाते है,

यूँही श्याही फैलाते-फैलाते।

"ये दिखावा कोई गलत तो नहीं।"
© All Rights Reserved