...

4 views

माँ
हम सबकी अच्छी होती है मांँ होती है सबसे प्यारी बच्चों की पहली गुरु मांँ ही होती है ।मांँ तो मांँ होती है। मांँ की तारीफ में क्या लिखूं जितनी तारीफ करें उतनी कम है। मांँ का बच्चों से गहरा रिश्ता होता है।माँ बच्चों को खुश रखती है बच्चों की खुशी का ख्याल रखती है। हमने भी मांँ की खुशी का ख्याल रखना चाहिए ।मां की हेल्प करनी चाहिए घर के काम में मांँ की मदद करनी चाहिए।जब हम स्कूल जाते हैं थे ।तो माँ हमें टिफिन बना कर देती थी। सुबह से तैयार करती ।मांँ ने कितना कुछ किया है ।हमारे लिए जब हम बड़े हो जाते हैं। तो हमने भी मांँ के लिए गिफ्ट कुछ खरीदना चाहिए ।माँ तो मांँ को ढेर सारा प्यार स्नेह देना चाहिए ।मां तो मांँ होती है
मांँ से बातें करना मां के साथ घूमने जाना ।मांँ के लिए शॉपिंग करना ।अच्छा से अच्छा मां के लिए खाना बनाना ।मांँ तो मांँ है।
अजूं सिंह दिल्ली