...

8 views

हर एक शख्स के नाम..... 🖊️🖊️
उन्होंने पूछा: आप इतने चुप और शांत क्योे रहते हो?

जवाब में एक सवाल मिला:
क्या आप कविता समझती है?

अगर आपका जवाब हाँ हैं, तो एक कविता सुनाता हूं |

समझ सकें तो समझें -

खोये हैं कई साथी,
राह में थे जो मेरे संग,
ढूंढे भी जो ना मिले,
ऐसे थे उनके रंग |

खोयी थी एक प्रेमिका,
होती थी जो मेरे संग,
सफलता की होढ़ में,
छोड़ आये थे जिसे हम ||

उन्होंन रूचि लेते हुए कहा: फिर क्या हुआ?
जवाब...