...

6 views

फ़रवरी
फिर आ गया प्यार का महिना फरवरी
छोटा महीना , बड़े काम कर  जायेगा।

नव पल्लव निकलेंगे
कोयल के सुर गुंजेंगें
अल्हड़ संगीत सुनेंगे
रसिये रास रचायेंगे
बचे हुए वृतांत सुनाकर साख बचायेंगे।

गुलाब के फूल
का दिन आयेगा
चोकलेट किसी
को लुभायेगा
और तो और टेड्डी
सुर्ख़ियों में आयेगा
वेलेंटाइन डे पर कई भारतीयता भूल जायेंगे।

बातों बातों में ही सही
गांव ‌की गींदड़ याद आयेगी
जनाने‌ कपड़े‌ पहन महरी
बनने का वक्त आंखों में
चमक अवश्य लायेगा
चौगान में निराशाओं की होली अवश्य जलायेंगे।

सबसे पहले ‌इस माह में
देश का बहिखाता‌ आयेगा
समझ‌ में कुछ नहीं आता
फिर  भी खेल बिगाड़ जायेगा
आकाश, जमीन और पाताल सब इसकी जद आयेंगे।

फिर आ गया प्यार का महिना फरवरी
छोटा महीना , बड़े काम कर  जायेगा।






© Mohan sardarshahari