बेखबर
ओ बेखबर , क्या ? तुम्हे
ये एहसास है तुम मेरे सपनो
में आने लगे हो ... नींद तो
मुझे पहले भी नही आती थी
अब तुम मेरा चैन भी चुराने
लगे हो .....
तुम्हारा वो मेरा ख्याल
रखना मेरी बेवफूफी भरी
बातो पर भी खिलखिला कर
हंसना .......
मुझे तुम्हारे और भी करीब
ला रहा है ,
ये ख्याल ये एहसास मेरी
धडकनों को बढ़ा रहा है
तुम्हे पता...
ये एहसास है तुम मेरे सपनो
में आने लगे हो ... नींद तो
मुझे पहले भी नही आती थी
अब तुम मेरा चैन भी चुराने
लगे हो .....
तुम्हारा वो मेरा ख्याल
रखना मेरी बेवफूफी भरी
बातो पर भी खिलखिला कर
हंसना .......
मुझे तुम्हारे और भी करीब
ला रहा है ,
ये ख्याल ये एहसास मेरी
धडकनों को बढ़ा रहा है
तुम्हे पता...