...

1 views

राठौर मेरी पहचान👤
राठौर महज एक पदनाम नहीं एक एहसास है
राठौर पर जनमानस को सच्चाई का विश्बास है
ये पदनाम का खुद मे एक अखंड इतिहास है
विष्णु मतलोड़ा का मुख्य पदभार भी इसके पास है!!

कहते आदमी की पहचान नाम से नहीं होती है
मेरी तो मेरे इसी राठौर पदनाम से होती है
बचपन से ही इस पदनाम का एहसान मुझपर
इसने अनुभूति करवाई है अंदर इंसान मुझ पर!!

मै क्या हूँ क्यों हूँ इसका सारा यह प्रमाण है
गुमनामी से छुटकारा,हर मेरे परिचय की पहचान है
यूँ तो पदनाम का कम महत्व सब ये मानते है
पर मुझे लोग मेरे पदनाम से अधिक जानते है!!

राठी कहो या राठौर बात एक ही है
राम कहो या कृष्ण दोनों नेक ही है
यही कोशिश मेरी इस नाम पर ना लगे कभी दाग़
बस यूँ ही हमेशा बजता रहे इसकी प्रतिष्ठा का राग!!
-सुरेंद्र राठौर