...

8 views

एहसास
कुछ खट्टा - कुछ मीठा सा स्वाद लगते हो...
बहकता हुआ, एक खूबसूरत इत्तिफ़ाक लगते हो....
मेरी जान... अब तुम मझे,
मेरे ख्वाबो से बहकर हक़ीक़त का आज लगते हो....

मेरी नज़रों में बसे अरमां हो गए हो तुम..
दिल में छुपी एक तमन्ना हो गए हो तुम...
कभी अल्फाज़, कभी ऐतबार, कभी एहसास
अब तो मेरा प्यार हो गए हो तुम.....