...

15 views

अजनबी मुसाफिर
#गुज़रतेअजनबी

भीड़ ही भीड़ है चारो ओर
अंधेरी काली रात
हल्की सी पीली रोशनी है
जिसमे कुछ भी दिख नही रहा साफ साफ

इस भीड़ में हर सख्श ही है
कुछ तन्हा सा
कुछ खोया खोया सा

मैने समेट लिया है
अपने जज्बातों का बक्सा
और तैयार बैठी हूं
अपने सफर के लिए

मेरा...