...

11 views

रंग भेद_कौन गोरा कौन कला
काले-गोरे में कोई एक फर्क तो बताओ
मैं तुमसे कितना अलग हूं यह बताओ
आंखों ने वही देखा जो प्रकृति ने बनाया
किसी को गोरा किसी को काला प्रकृति के अनुरूप बनाया।

मेरी और अपनी आकृति में कोई फर्क बताओ
हो जो कोई फर्क तो एक पैमाना बताओ
लो कागज और कलम मेरी और अपनी आकृति बनाओ
जो भाये गोरा या काला, रंग भर लाओ।

खूबसूरती की कोई पहचान तो बताओ
इसके पूर्वजों की कोई निशानियां तो बताओ
हो जो कोई गोरे काले की पैमाइश
मैं कितना काला तुम कितने गोरे ,यार गुड़ा भाग करके बताओ।

आईना "1-2 सवाल तुमसे भी है।
सुना है तुम खूबसूरती से रूबरू हो चुके हो
गोरे काले में है फर्क कितना
बिन बोले ही सब को जवाब दे चुके हो!
© 3gnp
@merikalam75