...

16 views

"कोशिश"
✨"कोशिश"✨

कुछ करने की कोशिश
हमें दुनिया का परिचय कराती है,
कशिश कुछ नया पाने की
अलग ही करिश्मा दिखाती है।

प्राचीन चीजों की जानकारी
हमें इतिहास से मिलवाती है,
प्रतिदिन की नई मेहनत
हमारी प्रतिभा को बढ़ाती है।

किरण आगे बढ़ने की
कोशिश ही हमको दिखाती है,
ज्ञान की ज्योति तभी जलती
जब कोशिश जागृत होती है।

मुक्ति कठिन राह से
सीख की स्मृतियाँ बन जाती हैं,
वह मुस्कान कुछ हासिल करने की
मन का सुकून कहलातीं है।

कोशिश वह अद्वितीय शक्ति है,
जो जीवन को नई राह देखती है।
मुश्किलों का सामना करते हुए,
अपनी ताकत पर विश्वास दिलाती है।

जिससे हमें श्रेय है मिलता
जो जीवन को सफल बनाती है,
है तो वह कोशिश ही
जो मुश्किलों को आसान कराती हैं।
© soumya.tiwari