...

5 views

ख़्यालों की दुनिया
ख़्यालों की दुनिया मेरी,
है रंगों से भरी हुई
सब कुछ है खूबसूरत अब इसमें,
जबसे तुमसे मुलाक़ात हुई

वो सुनहरे पल जो बिताए थे तुम्हारे साथ,
उनसे इक नई ज़िंदगी की शुरुआत मेरी हुई
सब कुछ हो गया यकायक ख़ुशनुमा,
मैं हो गई एकदम नई

ग़म के किस्से अब हो गए हैं पुराने,
ख़्यालों में भी...