...

9 views

Winter..
वो बचपन की ठण्ड बहुत सुहानी थी
जब चलती हमारी मनमानी थी
जो चाहते वो मिल जाता था
सरदर्द का बहाना सब करवा जाता था
जब चाहो तब मम्मा पास बैठ जाता था
दादी भी आते जाते हाल चाल पूछ जाती थी
स्कूल जाना न जाना केवल हम पर था
खाने में क्या हैं खाना वो भी पूछा जाता था
लेकिन ये जवानी बहुत सताती हैं
ठण्ड हो या गर्मी रोज ऑफिस दिखाती हैं

© Nits