...

3 views

बढ़ेगा मुल्क आगे जो कदर बच्चों की करता है
बढ़ेगा मुल्क आगे जो कदर बच्चों की करता है,
जहाँ नन्हीं सी आँखों में बड़ा सपना सँवरता है।
न हो भूखा न हो रोगी मिले सबको उचित शिक्षा,
बिना इनके यहाँ बचपन तड़प कर बस बिखरता है।
यहाँ ऐसे भी बच्चे हैं जो बूढ़े ज़्यादा लगते हैं,
लदा परिवार का बोझा यूँ ही...